मिर्जापुर में संदिग्ध हालात में शख्स की मौत, दो दिन पहले लगाई गई थी कोरोना वैक्सीन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर में मंडलीय अस्पताल में बुधवार की सुबह उपचार कराने आए एक 38 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक को दो दिन पहले कोरोना का टीका लगा था। लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती बसईता हरिजन बस्ती निवासी 38 वर्षीय लालमनी पुत्र ननकू कालीन मजदूर था। वह गांव के शीतला कोल घुमचिया टोला में कालीन बुनने साथियों के साथ गया था। मंगलवार की शाम को लौटते समय अचानक रास्ते में अचेत होकर गिर पड़ा। साथियों ने किसी तरह उसे घर पहुंचाया।
बुधवार की सुबह हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टर ने उपचार के बाद दवा दी। कुछ देर बाद लालमनी को उल्टी हुई और उसकी अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई। डाक्टरों ने लालमनी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे एसआईसी के निर्देश पर स्वास्थ्यकर्मियों ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
मृतक की पत्नी ने बताया कि 15 मार्च को बहुती परमापुर न्यू पीएचसी पर कोरोना का टीका लगा था। मृतक को एक बेटी व दो बेटे शिवम व राजाराम हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराया। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार का कहना है कि टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक ऑर्ब्जवेशन में रखा जाता है। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तय हो पाएगा कि उसकी कैसे मौत हुई।
जिला अस्पताल में उपचार कराने आए एक बीमार व्यक्ति की मौत हुयी है। दो दिन पहले उसे टीका भी लगा था। लेकिन टीका लगने से उसकी मौत नहीं हुयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। - डॉ. पीडी गुप्ता, सीएमओ
मंडलीय अस्पताल में एक व्यक्ति की सुबह मौत हुयी थी। जिसकी सूचना शाम को मिली थी। सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - सुभाषचंद्र राय, प्रभारी निरीक्षक, लालगंज