'2022 से प्रदेशवासियों को मिलेगी 24 घंटे बिजली' - ऊर्जा राज्य मंत्री
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र. वर्ष 2022 से प्रदेश में सभी को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। इसके मद्देनजर विद्युत उत्पादन बढ़ाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। टरबाईन जनरेटर में आग लगने के कारण एक वर्ष से अधिक समय से बंद चल रही अनपरा डी परियोजना की 500 मेगावाट की दूसरी इकाई से मई महीने से उत्पादन प्रारंभ होने की उम्मीद है। अनपरा दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने मंगलवार दोपहर अनपरा परियोजना के दामिनी अतिथि गृह में वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से 2016 के दौरान प्रदेश में सत्तासीन रही सरकार की उदासीनता के कारण प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो गई थी।
लचर वितरण व्यवस्था के कारण उत्पादन व वितरण का क्रम आधा हो गया था। समय पर इकाईयों का अनुरक्षण नहीं किये जाने से जहां ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई थी वहीं उत्पादन खर्च में भी इजाफा हो रहा था। वर्ष 2017 में सत्तासीन होते ही योगी सरकार द्वारा इस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य किया जा रहा है। विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए जर्जर तारों को बदलने के साथ ही इकाईयों का नियमित अंतराल पर अनुरक्षण कराया जा रहा है। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बंद चल रही अनपरा डी की दूसरी इकाई को उत्पादनरत करने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है।
मंगलवार तड़के शक्तिनगर स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन-पूजन कर वापस लौटने के बाद उन्होंने अनपरा कालोनी परिसर स्थित सरदार पटेल पार्क में जाकर पटेल जी व गांधी उपवन स्थित बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। उन्होंने अंबेडकर स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इससे पूर्व राज्य मंत्री द्वारा अनपरा परियोजना के सीजीएम इं. दीपक कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ प्लांट परिसर का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
ओबरा परियोजना की स्थिति से नाखुश दिखे मंत्री
वार्ता के दौरान राज्य मंत्री ओबरा परियोजना के आवासीय परिसर के रख-रखाव व प्लांट संचालन की स्थिति से नाखुश नजर आये। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि परियोजना की स्थिति काफी खराब है। कालोनी की सड़क व जीएम आफिस सहित अन्य कार्यालयों की नियमित साफ-सफाई भी नहीं कराई जा रही है। टीम भेजकर सभी पहलुओं की गहन जांच कराई जाएगी। सक्षम अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किए जाने से अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं।
बिलिंग में त्रुटि की बात स्वीकारी
एक तरफ जहां राज्य मंत्री ने उपलब्धियों का जमकर बखान किया वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की खामियों को स्वीकार करने से भी वे नहीं चूके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मीटर रीडिंग व बिलिंग में काफी शिकायतें मिल रही हैं। इसे दूर करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक प्रयास किया जा रहा है।
लंबित देयों का शीघ्र होगा भुगतान
कोयला, संविदाकारों सहित अन्य समस्त लंबित देयों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चत करने की बात करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रबंधन से लंबित देयों की सूची मांगी गई है। जांच कर जल्द से जल्द उनका भुगतान कराया जाएगा।