Ghazipur: विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत जमा कराया 68 लाख रूपये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह सब डिवीजन के अंतर्गत उपकेंद्र डीलिया के घूरन बाजार में मेगा कैम्प लगाया गया जिसमें कैम्प में कुल 200 लोगो का ओटीएस के तहत पंजीयन कराया गया जो कुल 17 लाख जमा कराया गया।
वही एसडीओ मरदह अभिषेक राय ने बताया कि मरदह सब डिवीजन के अंतर्गत सभी उपकेंद्रों को मिलाकर कुल 487 लोगो का ओटीएस के तहत पंजीकरण कराकर कुल 48 लाख जमा कराया गया जो कैम्प में अच्छी खासी भीड़ भी रही उपभोक्ताओं का रुझान ओटीएस के तरफ अच्छा रहा।
एसडीसी विजयशंकर राय ने बताया कि सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना को हम पूर्ण रूप से संचालित कर रहे हैं जिसमे काफी भीड़ लग रही जो भी बकायेदार उपभोक्ता है वे लोग तत्काल इस योजना का लाभ लेते हुवे अपने बकाया बिल को जमा कर दे, सरकार द्वारा 100% सरचार्ज माफी की योजना 15 मार्च तक है जो बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा मौका है बकाया बिल जमा करने के लिए।मेगा कैम्प में मुख्य रूप से अवर अभियंता नीरज सोनी,विजयशंकर राय,जेई मिथिलेश यादव,त्रिभुवन, संजय यादव,कैशियर सुनील यादव,इकरार लाइनमैन,ऑपरेटर आशिफ अंसारी एव सभी मीटर रीडर एव संविदा कर्मी मौजूद रहे।
वही विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय के उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि आज मेगा कैम्प का आयोजन तलिया चट्टी (खालिसपुर) में किया गया जिसमें मेरे उपखंड के अंतर्गत सभी उपकेंद्रों को मिलाकर ओटीएस में पंजीकरण कुल 110 लोगो का हुवा जिसमे 20 लाख की वसूली हुई जिसमे आज के मेगा कैम्प का निरीक्षण करने अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह जी आए हुए थे। आगे उन्होंने यह भी बताया कि 11 मार्च तक तलिया चट्टी (खालिसपुर) में ही कैम्प लगेगा जिसमे जितने बकायेदार उपभोक्ता है वे लोग तत्काल बिल जमा कर दे। मेगा कैम्प में मुख्य रूप से अवर अभियंता रौजा शशिकांत पटेल,विश्वजीत सिंह एव समस्त संविदा कर्मी उपस्थित रहे।