पूर्व प्रधान पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह गंभीर आरोप बराव गांव के पूर्व प्रधान और प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष रह चुके घनश्याम पांडेय पर उसकी पत्नी ने लगाया है. इलिया पुलिस ने पूर्व प्रधान को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पत्नी ने पहले एसपी से मिलकर उसके साथ हो रही प्रताड़ना की शिकायत की. उसके बाद थाने मे तहरीर देकर केस दर्ज कराया. अपनी तहरीर में उसने आरोप लगाया कि उसका पति उसके साथ जबरिया अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाता है और उसे प्रताड़ित करता है.
बता दें कि घनश्याम पांडे की शादी मिर्जापुर में करीब 18 साल पहले हुई थी. जिनका एक बच्चा भी है. सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन शनिवार को उनकी पत्नी इलिया थाने पहुंची और अपने ही पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी. अपने ही पति के खिलाफ अप्राकृतिक दुराचार का मुकदमा दर्ज कराने पहुंची महिला को देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. इससे पहले महिला ने एसपी से मिलकर भी शिकायत की थी.
पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज, पति गिरफ्तार
हालांकि महिला की तरफ से पुलिस को दी गई लिखित तहरीर के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी एक्ट 323, 504, 506, 498 (A) समेत 377 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके बाद रविवार को आरोपी को बराव गांव के मोड़ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर वारंटियों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. पारिवारिक विवाद में पत्नी की ओर से दी गई तहरीर पर दर्ज मुकदमे के आधार पर घनश्याम पांडेय को गिरफ्तार किया गया है.