Ghazipur: घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी पावर कारपोरेशन ने पहली मार्च से घरेलू और निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस यानी एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी है। इस योजना के तहत उपभोक्ता 15 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन के तत्काल बाद वे अपनी बकाया राशि जमा कर सकेंगे।
यह योजना कामर्शिल के बाद अब घरेलू एवं निजी उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है। जिले में 4 लाख 21 हजार 356 घरेलू उपभोक्ता हैं। इसके अलावा निजी नलकूपों की संख्या 40 हजार 641 है। विद्युत विभाग ने सौ प्रतिशत ब्याज माफी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 31 जनवरी तक के बकाया राशि पर लाभ मिल सकता है। इसके लिए पहले उपभोक्ताओं को पंजीयन कराना होगा। पंजीयन कराने के लिए 31 जनवरी तक की बकाया राशि की मूल का 30 फीसद और फरवरी की बिल राशि जमा करनी होगी। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता एके पांडेय ने बताया कि घरेलू एवं निजी नलकूप उपभोक्ताओं के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ओर से सरचार्ज माफी योजना लागू की गई है। इसका लाभ उपभोक्ता 15 मार्च तक पंजीयन कराकर ले सकते हैं। 20 ने कराया पंजीयन, तीन
लाख की हुई वसूली
सब डिवीजन दिलदारनगर में घरेलू एवं निजी पम्पिग सेट के एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पहले दिन सोमवार को कुल 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने बिल का भुगतान किया। इसमें कुल तीन लाख रुपये की वसूली हुई। सहायक अभियंता सत्यनारायण चौरसिया ने बताया कि छूट के पहले दिन ही घरेलू एवं निजी नलकूप उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाकर अपने बिल का भुगतान किया है। सभी घरेलू एवं निजी पम्पिग सेट के उपभोक्ता अपने बकाया बिल का तत्काल रजिस्ट्रेशन करवाकर बकाया बिल जमा करके एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं एवं विद्युत विच्छेदन से बचें।