Today Breaking News

Ghazipur: थानावार अपराधियों की तैयार की जा रही सूची

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होते ही पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। 

इसी क्रम में जमानिया सर्किल के सभी थानों में वांटेड, मोस्ट वांटेड, काफी समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की सूची बनाए जाने और उन पर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया पुलिस विभाग ने तेज कर दी है, जिससे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराया जा सके। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच क्षेत्र में अभियान चलाकर सूची के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। आपराधिक गतिविधियों तथा अपराधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में अवैध असलहों और अवैध शराब पर पूरी तरह से लगाम लगाने को लेकर कार्रवाई शुरु हो गई है। चुनाव के दरमियान माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। शासन और प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

'