Today Breaking News

गोरखपुर पुलिस ने जब्‍त किया लेडी गैंगस्टर रंभा देवी का मकान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर की तिवारीपुर पुलिस और राजस्व की टीम ने मंगलवार को घुनघुन कोठा निवासी महिला गैंगस्टर रंभा देवी के मकान को उत्तर प्रदेश समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा के तहत जब्त कर लिया। इस दौरान थाना प्रभारी तिवारीपुर द्वारा महिला गैंगस्टर के आपराधिक क्रियाकलापों से स्थानीय लोगों को मुनादी कराकर जानकारी दी गई।

तिवारीपुर थाना प्रभारी अमित कुमार दुबे व तहसीलदार सदर संजीव दीक्षित ने मंगलवार को घुनघुन कोठा निवासी महिला गैंगस्टर रंभा देवी के पक्के मकान को उत्तर प्रदेश समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) एक के तहत जब्त का लिया। संपत्ति की अनुमानित लागत 5 लाख बताई जा रही है। इस दौरान स्थानीय लोगों को महिला गैंगस्टर के अपराधों के बारे में बताया गया। जिला मजिस्ट्रेट के. विजेंद्र पांडियन ने गैंगस्टरों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को ज़ब्त करने का आदेश दिया था।


इस आदेश के क्रम में तिवारीपुर थानेदार अमित कुमार दुबे,उपनिरीक्षक सैयद शमशीर,उपनिरीक्षक गुरुप्रसाद, कांस्टेबल सुभाष चंद्र, कांस्टेबल रंजीत साह, कांस्टेबल अनवरत वर्मा, कांस्टेबल राजेश पाठक व शेरनी दस्ता की महिला आरक्षी उषा,अनुपम मिश्रा व राजस्व विभाग की टीम में सदर तहसीलदार संजीव दीक्षित, राजस्व निरीक्षक प्रदुमन सिंह, हल्का लेखपाल ऋषिकेश सिंह द्वारा महिला गैंगस्टर के घर पर पहुंची थी। जब्ती की नोटिस चस्पा कर मकान को सील कर दिया गया।

'