Today Breaking News

महाशिवरात्रि पर झांकी दर्शन देंगे काशी विश्वनाथ, VIP और दिव्यांगों के लिए अलग होगा प्रवेश द्वार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में महाशिवरात्रि के महापर्व पर काशी विश्वनाथ भक्तों को झांकी दर्शन देंगे। भक्तों की सहूलियत के साथ ही उनकी सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। इसके साथ ही वीआईपी,सुगम दर्शन और दिव्यांगों के लिए मंदिर प्रशासन ने अलग द्वार से मंदिर जाने की व्यवस्था की है। महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए कुल चार प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए है। मैदागिन से आने वाले भक्त छत्ताद्वार के 20 मीटर पहले से मंदिर चौक से मंदिर के पूर्वी गेट से दर्शन करेंगे और उनकी वापसी मणिकर्णिका गली द्वार की तरफ से होगी।

वहीं गोदौलिया से आने वाले भक्त बांस फाटक, धुंडीराज गणेश से मंदिर के पश्चिमी गेट से प्रवेश कर दर्शन करेंगे। इसके अलावा वीआईपी, सुगम दर्शन, दिव्यांगजन छत्ताद्वार से प्रवेश कर मंदिर के दूसरे गेट पर दर्शन कर उसी से वापस हो जाएंगे। स्थानीय लोग सरस्वती फाटक गली से मंदिर में दक्षिणी गेट से दर्शन करेंगे।


स्पर्श दर्शन की नही है अनुमति

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर किसी भी भक्त को स्पर्श दर्शन की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही भक्त गर्भगृह में भी प्रवेश नहीं करेंगे। गर्भगृह के बाहर से भक्त सिर्फ बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन करेंगे।


एलईडी स्क्रीन पर होगा दर्शन

महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की भीड़ को देंखते हुए। मंदिर के आसपास वाले इलाके में बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। जिसपर भक्त बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन कर सकेंगें इसके अलावा भक्तों को मैदागिन, गोदौलिया पर साउंड सिस्टम से दर्शन से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।


तैनात होगी डॉक्टरों की टीम

भक्तों को चिकित्सीय सुविधा के लिए मंदिर परिसर में डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई है। इसके साथ ही इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी। गोदौलिया से लेकर मैदागिन और लक्सा तक का पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन होगा।

Adv: टॉप ब्रैंड्स पर शानदार ऑफर्स, मत चूकिए ये बेहतरीन मौका

'