पत्नी के कहने पर होमगार्ड ने रखीं नत्थूलाल जैसी मूंछे, SSP ने दिया इनाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. मूंछों का क्रेज सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि पुलिस व होमगार्ड के जवानों के बीच भी बढ़ा है। पुलिस के उच्चाधिकारी भी ऐसे जवानों की पीठ थपथपाने का मौका नहीं चूक रहे, जिनकी घनी मूंछें आकर्षण का केंद्र हैं। होमगार्ड के ऐसे ही एक जवान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी की मौजूदगी में एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र ने एक हजार रुपये का इनाम दिया। एसएसपी ने होमगार्ड के जवान की मूंछों की तारीफ भी की।
महानगर में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर फलैदा के रहने वाले जयप्रकाश सिंह वर्ष 1988 से होमगार्ड के जवान हैं। वह किसी काम के सिलसिले में कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे। वर्दीधारी जवान कामकाज निपटाने के बाद कार्यालय के बाहर निकला। वह कचहरी रोड चौराहे पर खड़ा था। तभी उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का काफिला एसएसपी कार्यालय की ओर बढ़ते देखा। सावधान की मुद्रा में होमगार्ड के जवान ने एसएसपी को सलामी दी। सलामी स्वीकारते हुए एसएसपी कार्यालय की ओर बढ़ चले। उन्होंने मातहतों को तत्काल आदेश दिया कि होमगार्ड के जवान जयप्रकाश सिहं को कार्यालय बुलाया जाए।
मूँछे हो तो जयप्रकाश सिंह जैसी !
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) March 26, 2021
मुरादाबाद ट्रैफ़िक पुलिस में तैनात होम गार्ड जय प्रकाश को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मूँछों के अच्छे रख रखाव और टर्नआउट के लिए पुरस्कृत भी किया गया है ।#MoochMatters #MoochKaSawal pic.twitter.com/PTXc17eWoY
पत्नी के कहने पर रखी जबरदस्त मूछें
जयप्रकाश सिंह एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वहां पहले से मौजूद एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र ने एसएसपी की मौजूदगी में होमगार्ड के जवान को एक हजार रुपये का नकद इनाम दिया। मूंछों के बावत जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वर्ष 1995 में उन्होंने पत्नी गीता देवी से सलाह ली। उत्साह बढ़ाते हुए पत्नी ने कहा कि घनी मूंछें फबती हैं। पत्नी के उत्साहवर्धन पर उन्होंने मूंछें रखनी शुरू कीं। वर्ष 2016 में पहली बार जिलाधिकारी मुरादाबाद ने दो सौ रुपये देकर जयप्रकाश सिंह को सम्मानित किया। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में सम्मानित होने से होमगार्ड जवान गदगद है।