Ghazipur जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट फिर महिला के खाते में
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है। बुधवार की देर रात प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की सूची जारी कर दी। इस सूची में जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सीट फिर से सामान्य महिला के आरक्षित हो गई है। इससे इस चुनाव की तैयारी करने वालों ने राहत की सांस ली है। अब जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य व पंचायत प्रधानों के आरक्षण पर लोगों की निगाह लगी हुई है।
प्रयागराज कोर्ट का फैसला आने के बाद आरक्षण को नए सिरे से 2015 के परिसीमन को आधार मानकर करना है। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य व पंचायत ग्राम प्रधान की नई अन्नतिम आरक्षण सूची 20 मार्च को विकास भवन के प्रांगण में चस्पा की जाएगी। 21 मार्च से 23 मार्च तक आरक्षण के विरुद्ध आपत्ति लिया जाएगा। 26 मार्च को अंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी जाएगी। इसकी तैयारी में जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगातार लगे हुए हैं।
पंचायत चुनाव में आरक्षण सूची को लेकर उहापोह की स्थिति 20 मार्च को काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। इसके बाद 26 मार्च को अंतिम आरक्षण सूची के प्रकाशन के बाद तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी। एक बार आरक्षण सूची रद होने के बाद भावी दावेदार कुछ सोच नही पा रहे हैं। इस समय उम्मीदवारी करने वाले पुराने दावेदार के साथ नए दावेदार अब आरक्षण सूची के अन्नतिम सूची का इंतजार कर रहे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी रमेशचंद उपाध्याय ने बताया कि जिला पंचायत की सीट महिला के लिए पूर्ववत है।