Today Breaking News

Ghazipur: आईजी वाराणसी रेंज ने थाना का किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज. वाराणसी रेंज के आईजी विजय सिंह मीणा ने शनिवार को स्थानीय थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाना परिसर की साफ-सफाई के साथ कागजी दस्तावेज और असलहों का निरीक्षण किया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए थाना में बना महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण के साथ रजिस्टर देखा। 

इसके बाद मका. से जानकारी ली औऱ दिशा-निर्देश दिया। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए कानून व्यस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय को आदेशित किया कि थाना में जो भी पीड़ित व्यक्ति आये, तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कोई पीड़ित व्यक्ति अगर एफआईआर की कापी नहीं ले पाया औऱ बाद में लेने आये, तो उसे नाहक परेशान नहीं किया जाय, बल्कि मुंशी से एफआईआर की कापी व्हाट्सअप पर मगाकर उसे प्रिंटआउट करके उसपर थाना की मुहर लगाकर दे दिया जाए। पत्रकारों के सवाल पर आईजी विजय सिंह मीणा ने कहा कि थाना की साफ-सफाई से संतुष्ट हूं, लेकिन आगमी पंचायत चुनाव को लेकर जिस तरह प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए, जो तैयारी होनी चाहिए, उससे मैं संतुष्ट नही हूं। 


बीट के सिपाही और सर्किल के दरोगा की जिम्मेदारी बनती है कि वह जिस भी गांव में किसी प्रकार की रंजिश है या हुई है। उसकी तत्काल सूची बनाकर आवश्यक कार्रवाई करें। तभी कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। इससे पूर्व आईजी विजय सिंह मीणा को थाना परिसर में सलामी दी गयी। इस मौके पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, एसपी ग्रामीण, सीओ भुड़कुड़ा, थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह, कृपेन्द्र सिंह, दयाराम मौर्या, शिवपूजन बिन्द के साथ सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 
 '