Ghazipur: अपराधियों पर कार्रवाई की प्रगति देख आइजी ने सराहा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र विजय सिंह मीणा ने शनिवार को पुलिस लाइन के विभिन्न इकाइयों सहित बिरनो थाने का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में उन्होंने बलवा व दंगा नियंत्रण अभ्यास भी कराया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ हो रही कार्रवाई पर जिले की पुलिस व पुलिस अधीक्षक के कार्यों की सराहना की। देर शाम नोनहरा थाने का निरीक्षण किया और उत्कृष्ठ कार्य के लिए थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देक र सम्मानित किया।
उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। ग्राउंड में उपस्थित पुलिस बल द्वारा बलवा, दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। आइजी ने दिशा-निर्देश के साथ ही कई आवश्यक टिप्स दिए। उन्होंने मेस, यूपी-112, कम्प्यूटर, परिवहन शाखा, जिला कंट्रोल रूम, कक्ष, बैरक, शस्त्रागार इत्यादि को चेक किया। सैनिक सम्मेलन कर पुलिस बल की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर आगामी त्योहार होली व पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया।
बिरनो : विजय सिंह मीणा ने थाने के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाने में जब्त वाहनों को नीलाम नहीं कराए जाने पर थानाध्यक्ष से नाराजगी जताई। एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह को जल्द से जल्द वाहनों को नीलाम कराने का आदेश दिया। बैरक, रसोई घर, सीसीटीएनएस, कार्यालय और निर्माणाधीन महिला आरक्षी बैरक और विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन महिला आरक्षी बैरक की सीढ़ी के स्लैब में अनियमितता पर ठेकेदार को चेतावनी दी कि मानक के अनुरूप बनाया जाए नहीं तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। थानाध्यक्ष के कार्यों से भी काफी नाराज दिखे। कार्यालय निरीक्षण के दौरान कई रजिस्टर फटे हुए पाए गए। इसपर आईजी की त्योरी चढ़ गई। एसपी डा. ओपी सिंह, एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार झां, सीओ महिपाल पाठक आदि थे।