Today Breaking News

Ghazipur: ऑनलाइन भुगतान नहीं तो लार्डकार्नवालिस में 'नो इंट्री'

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अगर आपके पास स्मार्ट फोन नहीं है या फिर ऑनलाइन भुगतान करना नहीं जानते हैं तो नगर के एक मात्र पिकनिक व पर्यटन स्थल लार्डकार्नवालिस का मकबरा एवं पार्क का भ्रमण नहीं कर पाएंगे। जी हां! लॉकडाउन के बाद से इस पार्क के प्रवेश शुल्क को ऑनलाइन कर दिया गया है। वहां तैनात कर्मी प्रवेश शुल्क नकदी में लेते ही नहीं है। इतना ही नहीं, ऑनलाइन भुगतान करने में असमर्थता जताने पर वहां गार्ड उन्हें वापस भेज देते हैं। प्रशासन के तुगलकी फरमान के कारण प्रतिदिन गांव देहात से लार्ड कार्नवालिस का मकबरा देखने की इच्छा रखने वाले दर्जनों पर्यटक गेट से ही वापस चले जा रहे हैं।

नगर के गोराबाजार में लार्ड कार्नवालिस का मकबरा स्थित है। यहां एक बड़ा पार्क भी है। नगर, ग्रामीण सहित अन्य जनपदों के पर्यटक यहां घूमने आते हैं, तो बहुत इसके बारे में जानने के लिए पहुंचते हैं। वहीं ज्यादातर गांव के लोग यहां पिकनिक भी मनाने आते हैं, लेकिन अब बहुत से लोग गेट से ही वापस चले जाते हैं, क्योंकि वह गुगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि चलाना नहीं जानते हैं। गेट पर तैनात गार्ड व कर्मियों से नकद में प्रवेश शुल्क लेने की गुजारिश करने पर भी नहीं लेते। वहां तैनात कर्मियों के अनुसार लॉकडाउन के बाद से ही प्रवेश शुल्क को ऑनलाइन कर दिया गया है। ऐसा उन लोगों को आदेश दिया गया है, लेकिन किसने ऐसा आदेश दिया वह नहीं बता रहे हैं। यही कारण है कि लार्ड कार्नवालिस का पार्क घूमने वालों भी संख्या भी बहुत कम हो गई है।


ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था हर लिहाज से अच्छी है, लेकिन ऑफलाइन को फिलहाल बिल्कुल बंद नहीं किया जा सकता। पर्यटन विभाग से बात कर दोनों व्यवस्थाएं करा दी जाएंगी।-मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी।

'