Today Breaking News

Ghazipur: हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की बजी डुगडुगी, 24 को होगा मतदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2020-21 की डुगडुगी बज गई। 15 व 16 मार्च को नामांकन और 24 मार्च को मतदान होगा। चुनाव की अधिसूचना प्राचार्य डा. शरद कुमार व मुख्य चुनाव अधिकारी डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने शनिवार को जारी किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र 15 व 16 मार्च सुबह 10 बजे से दोपहर बजे दिन तक प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्याशी 16 व 17 मार्च दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक नामांकन करेंगे। नाम वापसी 18 मार्च को सुबह 10:30 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा। इसी तिथि को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं वैध प्रत्याशियों के नाम की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 24 मार्च सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक होगा। इसके बाद एक घंटे के भोजनावकाश के उपरांत अपराह्न दो बजे से मतगणना होगी। फिर विजेता प्रत्याशियों के नाम घोषणा के साथ निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई जाएगी।


चुनाव अधिकारी प्रथम डा. अरुण कुमार ने बताया कि लिगदोह समिति एवं हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव नियम कानून के अनुसार संपन्न कराया जाएगा।


3279 मतदाता करेंगे मतदान

मीडिया प्रभारी एवं चुनाव अधिकारी द्वितीय डा. संजय कुमार सिंह बताया कि छात्रसंघ चुनाव में कुल 3279 मतदाता 24 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 1956 छात्र एवं 1323 छात्राएं हैं। बीए प्रथम वर्ष में छात्र 594 व छात्राएं 368, बीए द्वितीय वर्ष छात्र 620 व छात्राएं 384, बीए तृतीय छात्र 523 व छात्राएं 333 हैं। बीएससी प्रथम वर्ष छात्र 54 व छात्राएं 14, द्वितीय वर्ष छात्र 45 व छात्राएं 14, तृतीय वर्ष छात्र 18 व छात्राएं 16, एमए प्रथम वर्ष छात्र 41 व छात्राएं 82, एमए अंतिम वर्ष में छात्र 61 व छात्राएं 112 हैं।

'