Ghazipur: सीएचसी प्रभारी के कार्यप्रणाली के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर सीएचसी के प्रभारी डा. इमाम हुसैन सिद्दीकी की कार्यप्रणाली के विरोध में बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया। उत्पीड़न के साथ ही छुट्टी के दिन भी कार्य कराने का आरोप लगाते हुए ओपीडी, इमरजेंसी, कोविड टीकाकरण छोड़कर अन्य सभी कार्यों का बहिष्कार किया। एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा के आश्वासन के बावजूद स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांग पर अड़े रहे। केंद्र प्रभारी का स्थानांतरण होने के बाद ही काम शुरू करने की चेतावनी दी। स्वास्थ्य कर्मियों का लिखित बयान लेने के बाद एसीएमओ लौट गए।
स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी डा. इमाम हुसैन सिद्दीकी महिला एवं पुरुष कर्मियों का उत्पीड़न करते हैं। छुट्टी के दिन भी कार्य कराते हैं। इनके साथ काम करना मुश्किल हो गया है। इनका स्थानांतरण किया जाए। सीएमओ डा. जीसी मौर्या के निर्देश पर इस मामले की जांच करने अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डा. डीपी सिन्हा व प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचंद चौहान दोपहर में सीएचसी पर पहुंचे। अधिकारी द्वय ने स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता की और जांच का आश्वासन देकर काम पर लौटने की बात कही मगर कर्मचारी केंद्र प्रभारी पर र्कारवाई की मांग पर अड़ गए और काम पर लौटने से इंकार कर दिया। जांच अधिकारी डीपी सिन्हा ने कार्य बहिष्कार कर रहे महिला एवं पुरुष कर्मियों का लिखित व मौखिक बयान दर्ज किया।
महज तीन केंद्रों पर हुआ टीकाकरण
सीएचसी रेवतीपुर पर स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते नियमित चलने वाला ब्लाक तहत 24 टीकाकरण केंद्रों में महज तीन केंद्रों पर ही टीकाकरण हुआ। साथ ही कार्यालय का कार्य भी पूरी तरह बंद रहा। कार्य बहिष्कार कर रहे महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी तब तब कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
इस समय विभागीय कार्य का भार ज्यादा है। मैंने किसी का उत्पीड़न नहीं किया है। मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।- डा. इमाम हुसैन सिद्दीकी, केंद्र प्रभारी।
स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण नियमित टीकाकरण प्रभावित रहा। जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का बयान दर्ज किया गया है। इसकी रिपोर्ट विभागीय आलाधिकारियों को सौंपी जाएगी।- डा. डीपी सिन्हा, एसीएमओ व जांच अधिकारी