Today Breaking News

Ghazipur: जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड केंद्र को किया सीज, हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जिले के विभिन्न सोनोग्राफी सेंटरों को लेकर अभियान चलाया गया। इसके तहत महुआबाग स्थित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर डाक्टर नहीं मिलने पर सीज कर दिया गया। 

करीब एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान से अल्ट्रासाउंड संचालकों में खलबली मची हुई है। सदर एसडीएम अनिरूद्ध प्रताप सिंह एवं एसीएमओ डा. पीके कुशवाहा ने महुआबाग स्थित एक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारा। जांच के दौरान वहां डाक्टर नहीं मिले और दस्तावेजों का रख-रखाव भी ठीक नहीं था। ऐसे में केंद्र को सीज कर दिया गया। मौधा संवाददाता के अनुसार सैदपुर के उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. संजीव सिंह ने संयुक्त टीम बनाकर सैदपुर नगर के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। एसडीएम ने बताया कि आठ अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया गया। इसमें सात सेंटरों की वैधता सहित अन्य अभिलेखों की पड़ताल में सब कुछ सही पाया गया। जबकि एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को मानक के विपरीत पाया गया। उसे सीज करने की कार्रवाई के साथ ही उसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। एसडीएम ने कहा कि सैदपुर नगर में इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

'