Ghazipur: गुरुओं ने पुष्पवर्षा कर अपने शिष्यों की उतारी आरती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में नर्सरी, कांवेंट और प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को सालभर बाद खुल रहे स्कूलों में अध्यापकों ने अपने छात्रों का जोरदार अंदाज में स्वागत किया। स्कूल पहुंचे बच्चों का घंटी और शंख बजाकर आरती उतार तिलक लगाया गया। कहीं बच्चों को चाकलेट टाफी देकर तो कहीं गीत गाकर उनका स्वागत किया गया। लंबे अरसे बाद स्कूल पहुंचे बच्चे अपने शिक्षकों के आवभगत से निहाल हुए।
खानपुर : झालर, गुब्बारों और रंगोली से सजे परिषदीय विद्यालयों में कमरे साफ-सुथरे और धुले-पूछे हुए थे। फर्नीचर और ब्लैकबोर्ड सहित टेबल कुर्सी टाट-पट्टी सैनिटाइज किए गए थे। सभी अध्यापक मास्क और सैनिटाइजर से लैस खड़े थे। बच्चों को देखते ही मुस्कान के साथ शिक्षिकाएं अपने नौनिहाल छात्रों पर फूलों की पंखुड़ियां और सैनिटाइजर छिड़ककर उनका स्वागत कीं। कहीं ताली तो कहीं घंटी बजाई जा रही थी। बच्चे भी अपने शिक्षकों से आदर सम्मान पाकर आत्मगौरव की अनुभूति महसूस कर रहे थे। स्कूलों के शिक्षण कक्ष में क्रमानुसार और कक्षावार उपस्थिति का सूचनापट्ट लगाया गया है।
जगह की उपलब्धता के अनुसार ही स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति का शिक्षण व्यवस्था बनाया गया है। कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ते समय उन्हें आवश्यक हिदायत देना नहीं भूल रहे थे। राधिका रूरल एकेडमी बभनौली के मैनेजर डा. नीरज यादव ने बताया कि कोविड बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। मास्क सैनिटाइजर और थर्मल तापमान जांच के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। अभी छात्रों को सिर्फ लेखनी और पठनीय कार्य ही कराया जा रहा है। विद्यालय परिसर सहित शौचालय और परिवहन साधन के सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कंहईपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रजनीश कहते हैं कि बच्चों को कोविड वायरस के विषय में जानकारी देकर स्वयं सावधानी बरतने को प्रेरित किया जा रहा है। छोटे बच्चों का लंबे समय से स्कूल छूटने की वजह से उन्हें प्रेरक शिक्षा दी जाएगी। शांति निकेतन स्कूल रामपुर के शिवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को टिफिन सहित स्टेशनरी शेयर करने से मना किया गया है और शिक्षकों सहित छात्रों के बीच निर्धारित उचित शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा रहा है।