Today Breaking News

वाराणसी कैंट स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी का राइफल ले भागा विक्षिप्त, पकड़ कर किया GRP के हवाले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कैंट स्टेशन पर मंगलवार की शाम एक विक्षिप्त ने पीएसी के जवान का राइफल लेकर भागने का प्रयास किया। हवा में राइफल लहराकर ट्रिगर भी दबाया। हालांकि मैगजीन खाली होने से किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। सुरक्षाकर्मियों ने राइफल वापस लेकर विक्षिप्त को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया। यह नजारा देख यात्रियों में दहशत फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार कैंट स्टेशन स्थित मुख्य भवन में पीएसी के जवान रोजाना की तरह ड्यूटी पर तैनात थे। प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रवेश से पहले यात्रियों को कतार में किया जा रहा था। एक जवान कुर्सी पर बैठकर निगरानी कर रहा था। इतने में पीछे से पहुचे हंडिया (प्रयागराज) निवासी उमेश कुमार ने जवान का राइफल उठा लिया। और राइफल लेकर भागने का प्रयास किया। पलक झपकते ही जवानों यात्री हाल परिसर में ही विक्षिप्त को दौड़ाकर पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हवा में राइफल लहराकर कई बार ट्रिगर दबाया। लेकिन मैगजीन खाली होने के चलते कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। सुरक्षाकर्मियों ने उमेश को पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि एमटेक डिग्री धारी उमेश की मनोदशा ठीक नहीं है। वह गत पांच दिनों से घर से लापता था। परिवारीजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है।


रोडवेज की कार्रवाई पर उठाया सवाल

कैंट डिपो स्थित फ्यूलिंग स्टेशन पर गत 26 मार्च को टैंकर से डीजल की घटतौली के मामले में रोडवेज अधिकारी की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है। टैंकर मालिक ने अधिकारी पर षडय़ंत्र रचने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत आइओसी (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) से की। उसने पूरे मामले की बाहरी एजेंसी से जांच कराने की मांग की है।  टैंकर मालिक जवाहर लाल यादव ने आरोप लगाया कि संदेहास्पद स्थिति में भी टैंकर से डीजल खाली कराने की कार्रवाई हो रही थी, जबकि आइओसी का मैनुअल इसकी अनुमति नहीं देता। थोड़ी ही देर बाद गड़बड़ी का हवाला देकर डीजल खाली कराने की कार्रवाई रोक दी गई। आरोप लगाया कि फ्यूलिंग स्टेशन पहले से ही करीब तीन हजार लीटर शार्ट में चल रहा है। चेकिंग के दौरान पहले तो टैंकर के दूसरे चेंबर में डीप लिया गया, जो सही मिला। बाद में ऐसी कौन सी गड़बड़ी हुई कि अधिकारियों को कार्रवाई करनी पड़ी।

 
 '