Ghazipur: ग्राम प्रधान, बीडीसी का नामांकन व चुनाव चिन्ह आवंटन विकास खंड पर होगा- डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पं0 एम पी सिह ने सूचित किया है कि सामान्य निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रो का विक्रय, नामांकन पत्रो के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। सदस्य जिला पंचायत के नामांकन पत्रो का विक्रय, नामांकन पत्रो के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य जिला मुख्यालय पर होगा।
ग्राम पंचायत के प्रधानो, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यो के मतो की गणना तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी। जिला पंचायत के सदस्यो के मतो की गणना विकास खण्ड के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी तथा परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। उन्होने बताया कि समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।