Ghazipur: छात्राओं को बताई सरकार की योजनाएं, मेधावी पुरस्कृत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर के बैजनाथ इंटर कालेज में गुरुवार को सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में महिला नेत्री और जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं से संवाद किया। प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना के अन्तर्गत छात्राओं से स्वास्थ्य संबंधी बातें साझा की। जनऔषधि सप्ताह के तहत छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन भी बांटा गया। मेधावियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। छात्राओं ने अपनी निजी बातें बताई और कई सवालों पर जवाब भी पाए।
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र , शास्त्रीनगर के द्वारा तत्वाधान में गुरुवार को वृहस्पतिवार को बैजनाथ इण्टर कालेज रौजा में परिचर्चा का आयोजन किया गया। निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, काशी प्रान्त क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, विद्यालय प्रबन्धक आशा मिश्रा, प्रधानाचार्य अनुज मिश्रा तथा जनऔषधि केन्द्र संचालिका श्रीमती अल्का श्रीवास्तव मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष सरित अग्रवाल ने विद्यालय के बालिकाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता आदि विषयों पर संवाद किया। परिचर्चा में सरोज कुशवाहा ने नारी सशक्तिकरण के रूप में महिला स्वच्छता के उद्धेश्यो एवं उपायों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालक पूजा श्रीवास्तव ने किया। इस दोरान विनोद श्रीवास्तव,प्रवीण कुमार , मुकेश ,सोनू समेत विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।