Today Breaking News

Ghazipur: सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने परिजनों से मिलकर व्यक्त किया शोक संवेदना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के इमिलिया किशोरी गांव में बूथ अध्‍यक्ष कृष्‍णानंद राय के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार से मिलकर शोक संवदेना व्‍यक्‍त किया।

ग्राम सभा देवसिहा में पंकज बिंद के दादा के आ‍कस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्‍यक्‍त किया। इसी क्रम में ग्राम सभा चिलार में रविंद्र कुशवाहा के निधन हो जाने के बाद उनके घर पर जाकर शोक संवेदना व्‍यक्‍त किया। गोला ग्राम में भगवान बिंद के निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर डा. अवधेश बलवंत, गोपाल राय, मनोज कुमार बिंद, शम्‍भू बिंद, दुर्गविजय बिंद, जयप्रकाश बिंद, श्रवण कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।


 
 '