Ghazipur: लद गए पिस्तौल के बल पर राजनीति करने वाले बाहुबलियों के दिन - वीरेंद्र सिंह मस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल क्षेत्र विकास निधि योजना से करीब दस लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्व. शिवदत्त राय, धर्मपत्नी फूलमती देवी की स्मृति में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया।
कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण गौरव की बात है। सांसद ने राजनीति के गिर रहे स्तर को देश के लिए खतरनाक बताया। कहा कि इस समय राजनीति पर भरोसे का संकट मंडरा रहा है। यह किसी भी दशा में ठीक नहीं है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिसने कभी खेती किया ही नहीं वह किसानों का भला सोच भी नहीं सकता। कहा कि पैसे एवं पिस्तौल के बल पर राजनीति करने वाले बाहुबलियों का समय अब लद गया। इस दौरान कृष्णबिहारी राय, बृजेंद्र सिंह, नथुनी सिंह, विनोद राय, सतीश राय, अखिलेश सिंह, जयकृष्ण राय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता कपिलदेव राय तथा संचालन शशांक शेखर राय ने किया। वीरेंद्र राय ने आभार जताया।