Ghazipur: ब्लाक प्रमुख पद के लिए आरक्षण सूची जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी ने शनिवार को प्रमुख पद के लिए आरक्षण की नई सूची जारी कर दी है।
जिसमे जखनियां अनुसूचित जाति स्त्रियां, मनिहारी अनुसूचित जाति,सादात अनुसूचित जाति, देवकली पिछड़े वर्ग की स्त्रियां, गाजीपुर सदर पिछड़े वर्ग की स्त्रियां, करंडा पिछड़ा वर्ग, कासिमाबाद पिछड़ा वर्ग, सैदपुर पिछडा वर्ग, भांवरकोल महिला, भदौला महिला, जमानियां महिला, बाराचंवर अनारक्षित, मरदह अनारक्षित, मुहम्मदाबाद अनारक्षित, बिरनो अनारक्षित और रेवतीपुर को अनारक्षित घोषित किया है।