Today Breaking News

Ghazipur: तीन ओवरलोड ट्रकों का चालान, तीन ट्रैक्टर सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, एआरटीओ राम सिंह व खनन अधिकारी ने सुहवल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान मेदनीपुर स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े तीन ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया। वहीं अवैध बालू लेकर जा रहे एक बोगा व दो ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर सुहवल थाने को सुपुर्द कर दिया गया। इनके खिलाफ कुल चार लाख छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ हो रही इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची हुई है।

रेवतीपुर : सुहवल थाना क्षेत्र में लाल बालू के अवैध कारोबार की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस पर सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, सीओ सिटी, खनन अधिकारी और एआरटीओ के साथ रजागंज चौकी के आसपास चेकिग कर रहे थे। इसके डर से सभी ट्रैक्टर चालक सुहवल थाना क्षेत्र में मेदनीपुर के आसपास खड़े रहे। सभी को आशंका थी कि सदर एसडीएम के कार्यक्षेत्र में सुहवल नहीं है, इसलिए वह जगह-जगह गाड़ी लेकर खड़े हो गए। इसी बीच अचानक सभी अधिकारी सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर पहुंचे। चालक अपना-अपना ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। इस दौरान भाग रहे दो ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। मेदनीपुर पेट्रोलपंप पर खड़े एक बोगा को सीज कर सुहवल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं तीन ट्रकों का चालान किया गया। यह कार्रवाई देर रात 11 से लेकर दो बजे तक चली।


गहमर : कोतवाली क्षेत्र के कामाख्या धाम मंदिर के पास से महिद्रा 475 डीआइ ट्रैक्टर बिना नंबर की लावारिस अवस्था में पुलिस को मिली। कामाख्या धाम पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा को स्थानीय ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर खड़ी है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर के चेचिस नंबर का मिलान एजेंसी से कराया जा रहा है। जल्द ही ट्रैक्टर मालिक का पता लगा लिया जाएगा।


'