Today Breaking News

Ghazipur: अगवा युवती की तलाश में बिहार गई पुलिस की टीम पर हमला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर से अगवा की गई एक युवती की तलाश में गई गाजीपुर की नगसर पुलिस और सिमरी पुलिस की संयुक्त टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मारपीट में पुलिस टीम के पांच सदस्य घायल हो गए और पीड़ित परिजनों में युवती की मां और भाई को भी चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस बल ने मामले में सख्ती दिखाई और हमलावर तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया, वहीं नगसर में पुलिस अपहरण और मारपीट की घटना का केस दर्ज किया गयाहै। 

गाजीपुर जिले के नगसर हाट थाना क्षेत्र से एक युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था। युवती की मां नगसर थाना क्षेत्र के खडवल निवासी रीनू देवी पत्नी  श्यामनारायण राजभर  ने तहरीर देकर युवती के सिमरी में होने की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो यह ज्ञात हुआ कि, युवती को सिमरी में छुपाया गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय इंग्लिशपुर गांव में छापेमारी की लेकिन, जैसे ही टीम पहुंची घरवालों ने चोर-चोर कह कर उन पर हमला बोल दिया।


हमलावरों ने पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की है. पुलिस का कहना है इस घटना में चौकीदार हरेंद्र यादव एवं अपहृत युवती की मां एवं उसके भाई को भी उन लोगों के द्वारा घंटों बंधक बनाकर रखा गया। मारपीट में बिहार और गाजीपुर पुलिस के कुल पांच पुलिसकर्मी तथा युवती की मां और भाई भी घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए  चार हमलावरों को दबोच लिया है। जिनके खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया। नगसर थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि  खडवल से लड़की को ले जाने का मामला आया है  धारा 363 के तहत बिहार के भूलन पुत्र शिवपरस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बिहार पुलिस से सम्पर्क कर लड़की को लाकर उसके परिजनों को सुपुर्द करने का काम किया जाएगा।


यह था पूरा मामला

नगसर थाना क्षेत्र के खडवल निवासी रीनू देवी पत्नी  श्यामनारायण राजभर  की तहरीर पर जिला बक्सर  थाना सेमरी  के इग्लिसपुर निवासी भूलन राजभर पुत्र शिवपरसन के खिलाफ मंगलवार को देर रात अपहरण का केस  दर्ज  कराया। रीनू देवी के अनुसार भूलन राय रिश्ते में भाई लगता है और हमारे घर  खडवल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था । एक सप्ताह पहले वह हमारे घर आकर शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा जिस पर हम लोगो ने उसे डाटा। इसके बाद वह उनकी बेटी को ननिहाल ले जाने का बहाना करके ले गया। लड़की कुछ दिन बाद ननिहाल से आ जाएगी लेकिन जब लड़की  नही आई तो अपनी लड़की लेने के लिए हम पिछले सोमवार को अपने मायके गए लेकिन लड़के के परिवार वालों ने उल्टा हम लोगों को पीटा। गाली गलौज करते हुए अभद्रता की।

'