Ghazipur: एसपी ने सुहवल थाने का किया वार्षिक मुआयना, चौकीदारों को वितरित किया टार्च व कपड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने शुक्रवार की देररात को सुहवल थाना का वार्षिक मुआयना किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनके पहुंचने पर सर्व प्रथम उन्हें शस्त्र सलामी दी गयी। इसके बाद उन्होंने कार्यालय सहित उनमें रखे अभिलेखों, शस्त्रों के रख-रखाव, साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, मालखाना, शस्त्रागार, भोजनालय, निर्माणाधीन बैरकों आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने चौकीदारों को टार्च, कपड़ा वितरित कर उन्हें पंचायत चुनाव को देखते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान इंसास असलहे को निर्धारित समय में खोलकर उसे पुन: बांधने पर आरक्षी सुनील कुमार की पीठ थपथपाते हुए नगद पांच सौ रुपये देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव पूरी तरह शान्तिपूर्वक संम्पन्न होंगे। इस चुनाव में धन बल, बाहुबल का प्रभाव नहीं चलने दिया जायेगा। उन्होंने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में आम लोगों से सहयोग की अपील भी की। मातहतों को निर्देशित किया कि वह थाना में आने वाले हर फरियादियों के जाते समय उसके चेहरे पर मामले के संतोषजनक निस्तारण की मुस्कान होनी चाहिए, ताकि पुलिस की छवि आमजन के बीच और अच्छी बन सके। थाना में खडी पीआरवी वाहन को लेकर नाराजगी जाहिर की।
साथ ही महिला हेल्प डेस्क में आने वाली फरियादियों से फोन कर मामलें के निस्तारण की जानकारी ली जाए। मातहतों को निर्देशित किया कि लंम्बित मामलें के जल्द निस्तारण हो अन्यथा कार्रवाई तय है। कहा कि अपराध व अपराधियों पर निगाह रखी जाए। चेताया कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निर्माणाधीन बैरकों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। कहा कि संबंधित ठेकेदार से जल्द निर्माण पूरा करने के लिए कहा जाये। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण में पाया कि एक वर्ष बाद भी मालखाने का तत्कालीन दीवान द्वारा चार्ज न दिए जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में विभिन्न मामलों में वर्षों से पडे वाहनों के निस्तारण के लिए एआरटी से मिलकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने थाना की जमीन का चिन्हीकरण कर उसके वाउंड्रीवाल के लिए प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक राजेश कुमार गिरी, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राय, अमित पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय, पूर्व प्रधान रमेश सिंह, अरविन्द राय आदि मौजूद रहे।