Today Breaking News

Ghazipur: अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी न होने पर तहसील में प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी कराने को लेकर विभिन्न गांवों के गोड़ व खरवार समुदाय के लोग मंगलवार को शहीद पार्क में एकत्रित होकर तहसील प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। काफी देर तक इसके चलते परिसर में गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में तहसीलदार को पत्रक सौंपकर जल्द ही समस्या का समाधान कराने की मांग की। चेताया कि हीलाहवाली होने पर आंदोलन किया जाएगा।

पंचायत चुनाव का आरक्षण घोषित होने के बाद तहसील के कई गांव अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हो गए हैं। तहसील से इस जाति का प्रमाणपत्र जारी न होने से गोड़ व खरवार समुदाय के लोगों को परेशानी होने का आरोप लगाया गया। खरवार सभा के जिलाध्यक्ष तुंगनाथ खरवार ने आरोप लगाया कि उन्हें तहसील से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी होता रहा है, लेकिन कुछ समय से इसे जारी न करके मानसिक प्रताड़ित करने के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व पंचायत चुनाव में सहभागिता से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। चेताया कि इस अन्याय का जोरदार विरोध करेंगे। अगर 10 मार्च तक प्रमाणपत्र जारी नहीं हुआ तो वह 12 मार्च से तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में लक्ष्मण गोड़, उमेश गोड़, देवेंद्र गोड़, मुन्ना प्रसाद, राजेश खरवार, हरिशंकर खरवार, गोपाल खरवार, गुलाबचंद खरवार, योगेंद्र, ओमप्रकाश आदि थे। 


सीडीओ ने बकाएदारों की सूची बनाने का दिया निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के बकाएदारों की सूची तैयार कर ली जाए। इसे जिला पंचायत के लिए उपलब्ध करा दिए जाय, जिससे निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारियों को ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच करने मे सुविधा रहे। बकाएदारों के बकाया भुगतान करने के पश्चात अदेयता प्रमाण पत्र दिए जाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। कहा कि उम्मीदवार बकाएदार नहीं होना चाहिए, अन्यथा नामांकन रद हो सकता है।

'