Today Breaking News

Ghazipur: पंचायत चुनाव में प्राप्त हुई 1232 आपत्तियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में जारी अंतरिम आरक्षण सूची के क्रम में आज ब्‍लाक प्रमुख पद, क्षेत्र पंचायत पद, जिला पंचायत सदस्‍य और ग्राम प्रधान पद पर कुल 1232 आपत्ति दी गयी है। 

जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश उपाध्‍याय ने बताया कि ब्‍लाक प्रमुख पद के लिए 3, जिला पंचायत सदस्‍य के लिए 46, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य के लिए 50 व ग्राम प्रधान पद पर 1133 आपत्ति मिली है। उन्‍होने बताया कि सभी आ‍पत्तियो का निस्‍तारण 24 मार्च को होगा, जिसकी समय सारणी पहले से जारी की जा चुकी है।

'