ग़ाज़ीपुर के सूर्य कुमार यादव ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया अर्द्धशतक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर क्षेत्र के हथौड़ा गांव में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सूर्यकुमार के पहले मैच में शानदार बैटिंग पर जमकर जश्न मनाया गया। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी-20 मैच में पहली बाल पर ही छक्के से अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों मेंं इरादे जाहिर कर दिए। रन बनाने की शुरुआत करने के बाद सूर्यकुमार ने शानदार अर्धशतक भी बनाया। सूर्य कुमार के पहले मैच में रन मशीन साबित होने के बाद परिजनों ने काफी खुशी जाहिर की है। वहीं परिवार के लोगों के बीच मैच के दौरान काफी उत्साह का माहौल बना रहा। चौके छक्के के साथ पारी को रनों के अंबार से बढ़ाना शुरू किया तो परिवार और दोस्तों के बीच मानो जश्न का माहौल बन गया।वहीं उनको गलत आउट दिए जाने को लेकर भी काफी चर्चा रही, उनके समर्थन में सहवाग के आने के बाद फैसले से दोस्टों ने भी निराशा जाहिर की। बताया कि अगर गलत आउट न दिया जाता तो टी-20 में शतक बनना तय था।
वहीं मैच खेलने की जानकारी होने के बाद शाम होने से पहले ही घर और आस पड़ोस के लोगों ने अपने टीवी सेट ऑन कर सूर्य कुमार को मैदान में खेलते देखने का अनोखा मौका नहीं छोड़ा। मैदान में प्रैक्टिस करते देखकर लोगों को भरोसा था कि बल्ले से भी जल्द सूर्य रन उगलेगा। पहला विकेट गिरने के बाद सभी की धड़कनें उस समय तेज हो गईं जब सूर्य कुमार ने छक्का जड़कर अपने इरादे रन बनाने के लिए जाहिर कर दिए। परिजनों के अनुसार फोन पर बात हुई थी तो सूर्य ने उत्साह दिखाते हुए रन भी बनाने का वायदा किया था जो उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान सर्वोच्च स्कोर करके जाहिर भी किया। एक छोर से विकेट गिरने का उन्होंने सिलसिला रोका और जमकर अंग्रेज गेंदबाजों की धुनाई की।
सूर्य कुमार यादव ने ओपनर के आउट होने के बाद मैदान पर मोर्चा संभाला और 31 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की शानदार पारी खेलकर सैम करन की गेंद पर डेविड मलान के हाथों कैच आउट हो गए। हालांकि, अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और तीन शानदार छक्के जड़कर अपने इरादे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जाहिर कर दिए। इस दौरान उनका औसत 183.65 रहा। मैच के दौरान भारतीय टीम की ओर से बीस ओवरों तक वही सर्वोच्च स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने सर्वोच्च स्कोर किया। वहीं विराट कोहली के जल्दी ही आउट हो जाने के बाद भी उन्होंने धैर्य बनाए रखा और रिषभ पंत के साथ मिलकर पारी को रनों के अंबार से सजाया और रन रेट कम नहीं होने दिया। जिसका नतीजा था कि भारतीय टीम ने बीस ओवरों में 185 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की।
सूर्यकुमार के बड़े भाई राजकपूर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में एक साथ शुरुआत करने वाले बिहार के ईशान किशन और यूपी के सूर्यकुमार ने पहले मैच में ही मौका मिलते ही अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में चौथा मैच सूर्यकुमार के नाम रहा। छक्के से अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार के पूर्व कोच विनोद यादव ने कहा कि आईपीएल में लगातार बेहतर प्रदर्शन के बावजूद भारत के अंतरराष्ट्रीय टीम में पदार्पण करने के लिए सूर्या को कड़ी परीक्षाओं से गुजरना पड़ा है। गुरुवार की शाम टीम की घोषणा होते ही सूर्या के दादा विक्रमा यादव सहित स्वजनों में उसके बेहतर प्रदर्शन के लिए दुआओं मिन्नतों का दौर शुरू हो गया, जिसे सूर्यकुमार ने बैटिंग का मौका मिलते ही सभी पूर्व क्रिकेटरों के भविष्यवाणी को सच साबित करते हुए शानदार उपयोगी अर्धशतक बनाया।