Today Breaking News

Ghazipur: उप्र पुलिस की 24वीं अंतर्जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर प्रथम स्थान पर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस वाराणसी जोन वाराणसी की 24वीं अतर्जनपदीय एथलेटिक्स (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2021 13 मार्च से 15 मार्च तक पुलिस लाइन गाजीपुर में आयोजित किया गया। 

प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की जनपद चंदौली जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया एवं मेजबान गाजीपुर सहित कुछ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 15 मार्च को समापन के अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया गया तथा प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराया गया। प्रतियोगिता का समापन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा किया गया तथा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। ओवर आल प्रतियोगिता में पुरुष टीम में जनपद गाजीपुर प्रथम स्थान जनपद बलिया द्वितीय व आजमगढ़ तृतीय स्थान पर रही। ओवर आल महिला टीम में प्रथम स्थान पर गाजीपुर द्वितीय स्थान पर बलिया व तृतीय स्थान पर आजमगढ़ रही।

 
 '