Ghazipur: पंचायत चुनाव में महिलाओं को मिला दावेदारी का बड़ा मौका, अनारक्षित सीटों पर होगा महामुकाबला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची मंगलवार को प्रकाशित हो गई। गाजीपुर के 16 विकास खंड में ब्लाक प्रमुख के पदों पर 5 महिलाओं की भागदारी सुनिश्चित हो गई। इसके अलावा अन्य अनारक्षित सीटों पर भी महिलाओं को चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिलेगा। 16 ब्लाक में अनुसूचित जाति के लिए 3, अन्य पिछड़ा के लिए 5 और 3 ब्लाक महिला के लिए आरक्षित है, शेष सामान्य है। प्रकाशित सूची को देखने को लेकर विकास भवन में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख पदों की सूची में जारी होने के सीटे आरक्षित होने के बाद दावेदारों को झटका लगा है।
गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी महिला के लिए आरक्षित करने के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी और पंचायती राज विभाग ने जिला पंचायत, ग्राम पंचायत और ब्लॉक प्रमुख का आरक्षण भी जारी कर दिया। जिले में 1238 ग्राम पंचायत हैं। शासन के तय नियमों के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आरक्षण प्रक्रिया 20 फरवरी से चल रही थी। चुनावों में प्रधान पद के लिए पंचायतों, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए वार्ड का आरक्षण तय हो गया है। आरक्षण चार श्रेणी में हो गया है।
चुनाव के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और महिला की सीट संख्या तय हो गई है। पूरे जिले में 1238 ग्राम प्रधान पद हैं जिसमे अनुसूचित जन जाति के लिए 30 पद आरक्षित है जिसमे अनुसूचित जन जाति स्त्री 13 पद आरक्षित है। अनुसूचित जाति के लिए 254 पद आरक्षित है जिसमे अनुसूचित जाति स्त्री 90 पद आरक्षित है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 341 पद आरक्षित है जिसमे महिलाओं के लिए 117 पद आरक्षित है। सामान्य की संख्या 414 है जिसमे 199 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। आपत्ति निस्तारण के बाद 13-14 मार्च को सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। नियमानुसार एसटी के लिए दो प्रतिशत, एससी के लिए 21 प्रतिशत व ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण कोटा निर्धारित हो गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश उपाध्याय ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार आरक्षण तय किया गया है। आरक्षण सूची का प्रकाशन हो गया है। इसके बाद चार मार्च से आठ मार्च तक आपत्ति ली जाएंगी। आपत्ति ब्लॉक में दी जा सकती हैं। नौ मार्च को आपत्ति डीपीआरओ दफ्तर में इकट्ठा होंगी। फिर डीएम की अध्यक्षता में बनी जिला स्तरीय समिति आपत्तियों का निस्तारण करेगी।
जिला पंचायत में 22 पद सामान्य, शेष पर आरक्षण जारी
जिला पंचायत सदस्यों के 67 पदों के लिए भी सूची जारी कर दी गई है। इसमें जिला पंचायत सदस्य के छह पद अनुसूचित जाति महिला, नौ पद अनुसूचित जाति, छह पद पिछड़ा वर्ग महिला, बारह पद महिला पिछड़ा वर्ग, 12 पद महिला व 22 पद सामान्य की सूची विभाग की ओर से चस्पा कर दी गई है। इसमें अनारक्षित कासिमाबाद द्वितीय, कासिमाबाद तृतीय, कासिमाबाद षष्टम, रेवतीपुर द्वितीय, रेवतीपुर तृतीय, रेवतीपुर चतुर्थ, मरदह तृतीय, बिरनो प्रथम, मनिहारी प्रथम, मनिहारी द्वितीय, मनिहारी तृतीय, जखनियां प्रथम, जखनियां द्वितीय, सादात तृतीय, सैदपुर द्वितीय, सैदपुर तृतीय, देवकली द्वितीय, देवकली चतुर्थ, सदर तृतीय, मोहम्मदाबाद द्वितीय, भांवरकोल प्रथम और भांवरकोल द्वितीय, वहीं महिला सीट में बाराचावर प्रथम, तृतीय व चतुर्थ, कासिमाबाद पंचम, बिरनो तृतीय, जखनियां तृतीय, सादात द्वितीय, करण्डा प्रथम, करण्डा द्वितीय, जमानिया पंचम, मुहम्मदाबाद प्रथम और भांवरकोल चतुर्थ, अनुसूचित जाति की महिला में जखनियां चतुर्थ, अनुसूचित जनजाति महिला में मरदह द्वितीय, सैदपुर पंचम, सदर चतुर्थ, जमानिया चतुर्थ और भदौरा द्वितीय व अनुसूचित जाति महिला में मरदह प्रथम, सादात प्रथम, करंडा तृतीय, रेवतीपुर प्रथम, जमानिया प्रथम, जमानिया द्वितीय, भदौरा प्रथम, भदौरा तृतीय व भदौरा चतुर्थ, पिछड़े वर्ग महिला में बाराचवर द्वितीय, कासिमाबाद चतुर्थ, जखनियां पंचम, सैदपुर प्रथम, सैदपुर चतुर्थ और देवकली प्रथम वहीं पिछड़ा वर्ग में कासिमाबाद प्रथम, बिरनो द्वितीय, मनिहारी चतुर्थ, मनिहारी पंचम, देवकली तृतीय, देवकली पंचम, सदर प्रथम, सदर द्वितीय, जमानिया तृतीय, मुहम्मदाबाद तृतीय, मुहम्मदाबाद चतुर्थ, भांवरकोल तृतीय की सीट शामिल है।
ब्लाक प्रमुख के पांच सीट अनारक्षित
जनपद में ब्लाक प्रमुख पदों की सीट आरक्षण सूची जारी हो गई है। इसमें अनुसूचित जाति महिला मुहम्मदाबाद, अनुसूचित जाति बाराचवर, भांवरकोल, पिछड़ा वर्ग की महिला - देवकली, सदर, पिछड़ा वर्ग - कासिमाबाद, मनिहारी, सैदपुर, अनारक्षित महिला मरदह, बिरनो, भदौरा व अनारक्षित करण्डा, रेवतीपुर, सादात, जखनियां, जमानियां की सूची जारी की गई है।