Ghazipur: पंचायत चुनाव को लेकर 31 जोन और 202 सेक्टर में बंटा जिला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव की तैयारी जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से तेजी से चल रही है। जिले में पंचायत चुनाव को सुचारु, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की टीम गठित कर ली गई है। जनपद के 16 ब्लाकों को 31 जोन व 202 सेक्टर में विभक्त किया गया है। प्रतिदिन मतदान केंद्र व बूथों के निरीक्षण के साथ प्राप्त शिकायतों की पड़ताल कर मुख्यालय पर रिपोर्ट भेजी जा रही है। प्रमुखता के आधार पर इसका जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण भी किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इन सभी ब्लाकों के लिए कुल 35 जोनल मजिस्ट्रेट व 232 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसमें से चार जोनल मजिस्ट्रेट व 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट का विशेष परिस्थिति में प्रयोग किया जाएगा। यह सभी पंचायत चुनाव में चुनावी प्रक्रिया पर पूरी नजर रखेंगे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर नजर रखते हुए चुनाव की पूरी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगे। गंभीर अनियमितता मिलने पर सीधे चुनाव आयोग को भी रिपोर्ट भेज सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निर्देश दिया है कि उपजिलाधिकारी व सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान स्थलों पर भवन की स्थिति, बिजली, फर्नीचर, शौचालयों आदि की व्यवस्था सहित पहुंच मार्ग का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी दें। पंचायत चुनाव के लिए अभी आयोग ने अपना कैलेंडर नहीं जारी किया है। संभावित दावेदारों से लेकर जिला प्रशासन तक सबकी नजर आयोग के कैलेंडर पर टिकी हुई है।
कुल ग्राम पंचायत- 1238 मतदान केंद्र - 1626 मतदान स्थल- 4654 जोनल मजिस्ट्रेट - 31 रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट - 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट - 202 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट - 30
जनपद को 31 जोन व 202 सेक्टर में विभक्त किया गया है। 30 मार्च से पहले चुनाव से संबंधित सारे कार्य पूर्ण कर लिए जांएगे। -श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी।