Today Breaking News

Ghazipur: एकमुश्त समाधान योजना के तहत 1310 लोगो का पंजीयन कराकर वसूला 1 करोड़ 22 लाख

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एकमुश्त समाधान योजना के तहत शनिवार को विद्युत वितरण खण्ड द्युतिय के अतंर्गत मोहम्दाबाद एव सदर मिलाकर कुल 200 लोगो का ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर 16 लाख जमा कराया गया। एवं खण्ड तृतीय सैदपुर के उपखण्ड नंदगंज एवं सैदपुर मिलाकर कुल 350 लोगो का छूट के अन्तर्गत पंजीयन कराकर 15 लाख जमा कराया गया। 

वहीं अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि सैदपुर उपखंड के अंतर्गत ग्राम सायितापट्टी, पुराना पावर हाउस सैदपुर एव नंदगंज उपखंड के अंतर्गत ग्राम भीमापार,मैनपुर में मेगा कैम्प लगाया गया जिसमें काफी ओटीएस के प्रति आम उपभोक्ताओं का रुझान देखने को मिला। वहीं खण्ड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत उपखण्ड दिलदारनगर एवं जमानिया में कुल मिलाकर 390 लोगो का ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर कुल 31 लाख जमा कराया गया। जिसमे अधिशासी अभियंता जमानिया महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा सरचार्ज माफी की योजना 31 मार्च तक बढ़ा दी गयी है जिस उपभोक्ता का बिल निजी नलकूप एव घरेलू बत्ती पंखा का बकाया है वे लोग 31 मार्च तक पंजीयन कराकर 31 मार्च तक अपने बिलो का भुगतान अवश्य कर दे नही तो ओटीएस के बाद चेकिंग में पकड़े जाने पर विविध कार्यवाही करने के साथ साथ आरसी जारी की जाएगी। 


वहीं खण्ड प्रथम लालदरवाज के अंतर्गत उपखंड मरदह, काशिमाबाद, जखनिया मिलाकर कुल 370 लोगो का ओटीएस में पंजीकरण कराकर 60 लाख वसूला गया। खण्ड प्रथम के अंतर्गत उपखण्ड मरदह के सभी उपकेंद्रों को मिलाकर कुल 247 लोगो का पंजीयन कराकर 17 लाख जमा कराया गया।उपखंड अधिकारी मरदह अभिषेक राय ने बताया कि ओटीएस को लेकर काफी उत्साह आम जनता में देखने को मिला रहा है वही 31 मार्च तक छूट की समय सीमा बढ़ा दी गयी है। भोजापुर(पनसेरवा) मेगा कैम्प में मुख्य रूप से सहायक अभियंता अभिषेक राय, एसडीसी विजयशंकर राय, जेई नीरज सोनी,जेमटी अश्विनी सिंह,राकेश अनुरागी,ऑपरेटर आशिफ अंसारी एव समस्त रीडर व संविदा कर्मी मौजूद रहे।


 
 '