Today Breaking News

Ghazipur: अवैध शराब कारखाने का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा आबकारी टीम के साथ संगत कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक मोहर सिंह मय टीम, थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय थाना नन्दगंज गाजीपुर मय अपने हमराहीगण के साथ शादियाबाद मोड़ पर मौजुद थे. 

आपस मे अपराध अपराधियो व अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहे थे कि जरीये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अपने घर ग्राम सौरम मुड़कटनी मे अवैध शराब निर्माण व बेचने का काम कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नन्दगंज मय आबकारी निरीक्षक मय हमराही कर्म0गण के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी तो कुछ व्यक्ति पीपीया से तरल द्रव्य प्लास्टिक की शीशी में भर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा अचानक दबिश देकर हिकमत अमली से एक व्यक्ति विनोद विन्द उर्फ लालमनी पुत्र स्व0 सुग्रीव विन्द निवासी ग्राम सौरम मुड़कटनी थाना नन्दगंज गाजीपुर को मौके से समय करीब 20.10 रात्रि गिरफ्तार किया गया व अन्य व्यक्ति अंन्धेरे का फायदा उठाकर भागने मे  सफल रहे। 


गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ किया तो बताया कि मेरे मामा संतराज व जितेन्द्र बिन्द पुत्रगण दयाराम बिन्द, निवासी ग्राम एकावश पट्टी थाना सैदपुर गाजीपुर के साथ मिलकर हमलोग अवैध शराब का निर्माण व व्यापार करते है । अभियुक्त के बताये हुए स्थान पर पहुँचे तो देखा गया कि दो व्यक्ति मौजिक पर कार्टून बाक्स लाद रहे है एक बारगी दबिश दिया गया किन्तु अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना नन्दगंज पर  मु0अ0सं0 59/2021 धारा 272/419/420/467/468/471 भादवि व 60, 60(2), 72 आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

विनोद विन्द उर्फ लालमनी पुत्र स्व0 सुग्रीव विन्द निवासी ग्राम सौरम मुड़कटनी थाना नन्दगंज गाजीपुर


वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता –

संतराज बिन्द पुत्र दयाराम बिन्द, निवासी ग्राम एकावश पट्टी थाना सैदपुर गाजीपुर

जितेन्द्र बिन्द पुत्र दयाराम बिन्द, निवासी ग्राम एकावश पट्टी थाना सैदपुर गाजीपुर

प्रमोद बिन्द उर्फ मुलायम पुत्र स्व0 सुग्रीव विन्द निवासी ग्राम सौरम मुड़कटनी थाना नन्दगंज गाजीपुर

संजय विन्द पुत्र स्व0 सुग्रीव विन्द निवासी ग्राम सौरम मुड़कटनी थाना नन्दगंज गाजीपुर

बरामदी माल का विवरण-

1 कुल बरामद स्प्रिट- 3400 लीटर (59 गैलन मे ), 2. कुल अवैध देशी शराब- 2835शीशी(63 पेटी मे), 3. कुल खाली शीशी- 23800, 4. कुल ढक्कन- 35000, 5. कुल लैबुल (रैपर)- 17528, 6. क्यू0आर0कोड कुल- 4 रोल पूर्ण व 01 रोल खुल, 7. कैरेमल कुल- 150 ML (02 बोतलो मे ), 8.    एसेंन्स- 200 ML, 9. नौसादर- 1 KG, 10. यूरिया- 5 कि0ग्रा0, 11. कीप-1 अदद ,मग- 02 अदद ,बालटी- 02 अदद ,सूजा- 02 अदद, 12. डिलवरी मेजिक वैन नं0- UP61T9263, 13.     कुल तैयार अपमिश्रित देशी शराब- 05 लीटर


गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम

आवकारी निरीक्षक मोहर सिह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2. आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार आबकारी निरीक्षक, 3. आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, 4. आबकारी निरीक्षक राज किशोर आबकारी निरीक्षक, 5. आबकारी निरीक्षक जमशेद आलम आबकारी निरीक्षक, 6. थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय थानाध्यक्ष नन्दगंज, 7. उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह थाना नन्दगंज, 8. उ0नि0 कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नन्दगंज जनपद, 9. हे0का0 धर्मदेव चौहान थाना नन्दगंज जनपद, 10.    प्रधान आबकारी आरक्षी सुनील पाण्डेय हमराह आवकारी टीम 11.     आरक्षी देवानन्द थाना नन्दगंज जनपद, 12.आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार थाना नन्दगंज जनपद, 13. आवकारी सिपाही प्रदीप कुमार तिवारी हमराह आबकारी टीम, 14. आवकारी सिपाही  सत्य प्रकाश तिवारी हमराह आबकारी टीम।

'