Ghazipur: पूर्व प्रधान समेत 17 पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के कोर गांव के 17 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव के दिन कोर मतदान केंद्र पर विवाद के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने कदम उठाए हैं।
इसी के तहत आशीष यादव, गिरधारी यादव, शेषनाथ चौहान, गुंजन चौहान, अर्जुन चौहान, रामबदन चौहान, अमरजीत चौहान, संतोष चौहान, पलकधारी यादव, स्वारथ यादव, अनिल चौहान, विनोद यादव, रामजीत चौहान, धीरज चौहान, बीरबहादुर चौहान, धर्मेंद्र चौहान, रामरतन चौहान के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें प्रधान पलकधारी यादव एवं पूर्व ग्राम प्रधान रामबदन प्रधान का नाम शामिल है।