Ghazipur: ग्राम पंचायत चुनाव आरक्षण के विरुद्ध पड़ी 441 आपत्तियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम दिन सोमवार तक आरक्षण के विरुद्ध कुल 441 आपत्तियां पड़ीं। दो मार्च को आरक्षण सूची का अनंतिम प्रकाशन किया गया था।
इसके बाद डीपीआरओ कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान के लिए अंतिम समय तक यह आपत्ति दर्ज कराई गई। आरक्षण सूची में प्रशासन की ओर से नियमावलियों को ध्यान में न रखने का आरोप लगाया गया। आरक्षण सूची जारी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया था कि जिन लोगो को आरक्षण सूची में कोई आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति डीपीआरओ कार्यालय में आठ मार्च तक दर्ज करा सकता है। सभी आपत्तियों पर नियमानुसार विचार कर निर्णय करने का उन्होंने भरोसा दिया है। दो बीडीसी सीट पर पड़ी आपत्ति
सादात : खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि सादात जिला पंचायत की प्रथम सीट सहित नौ गावों गदाईपुर, रायपुर, पलिवार, डोरा, मजुई, टांडा, कटयां, दलिपरायपट्टी, शिकारपुर व दो क्षेत्र पंचायत की सीटों के लिए आपत्ति आवेदन पड़े हैं। जिला पंचायत सादात की प्रथम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने पर भाजपा नेता संदीप सिंह सोनू ने खंड विकास अधिकारी के यहां आपत्ति प्रमाण पत्र दिया हैं।