Today Breaking News

घर पर जमा किया शराब का स्टॉक तो लगेगा गैंगस्टर - कमिश्नर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. आगामी पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। खासकर नकली शराब बनाने और घर पर शराब का स्टॉक जमा करने पर विशेष नजर है। ऐसा करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही गैंगस्टर लगाया जाएगा। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से पुलिस और आबकारी विभाग को ऐसे लोगों पर नजर रखने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

कहा है कि चुनाव में मतदाताओं को लुभाकर पक्ष में मतदान कराने को दबंग या अराजकतत्व नकली शराब बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी से बचने के लिए वे गंगा किनारे, गांवों के पास स्थित जंगलों, पुराने मकानों और ईंट भट्ठों को ठिकाना बना सकते हैं।


आबकारी इंस्पेक्टर व सिपाही करें भ्रमण

चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के संभावित प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं। गांवों में बैठक, अड़ी और दावत शुरू हो गई है। ज्यादातर लोग शराब पार्टी करते हैं। ऐसे में कुछ लोग चोरी-छिपे नकली शराब बनाना शुरू कर देते हैं। मंडलायुक्त ने डीएम के जरिए जिला आबकारी अधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश देने के साथ यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिले में कहीं भी नकली शराब न बने। इसके लिए आबकारी इंस्पेक्टर व सिपाही अपने क्षेत्र में भ्रमण करना शुरू कर दें।


मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर करें कार्रवाई

कमिश्नर ने कहा है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी या समर्थक घरों में चोरी-छिपे भारी मात्रा में शराब रखते हैं, जिसे मतदान से एक-दो दिन पहले बांटते हैं। संयुक्त टीम गठित कर आबकारी और पुलिस इन पर नजर रखें। अधिक मात्रा में शराब होने पर मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर मुकदमा और गैंगस्टर की कार्रवाई करें।

 
 '