1 अप्रैल से 5-6 फीसद बढ़ने जा रहा टोल टैक्स, 11 वर्षों में दोगुना से ज्यादा की हो चुकी है वृद्धि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। डाफी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स पांच से छह फीसद तक बढऩे जा रहा है। इसका खाका खींच लिया गया है और संशोधित दर कभी भी जारी हो सकती है। इससे पहले टोल प्लाजा पर वर्ष 2011 में चार पहिया वाहनों का टैक्स 30 रुपये से 65 रुपये किया गया था। वाहनों की संख्या भी तीन हजार से 18 हजार रुपये प्रतिदिन और वसूली आठ लाख से बढ़ कर 50 लाख रोजाना तक पहुंच गई है। यह बात और है कि टोल प्लाजा को 16 लेन बनाने का प्रोजेक्ट आज भी अधूरा पड़ा है।
वाराणसी-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (पहले एनएच-2) की 190 किलोमीटर सड़क को फोरलेन से विस्तार देकर सिक्स लेन करने की जिम्मेदारी एनएचएआइ ने कार्यदायी संस्था सोमा रोडीज को सौंपी थी। वर्ष 2011 में डाफी से औरंगाबाद के बीच तीन टोलप्लाजा पर टैक्स वसूली भी शुरू हो गई। उसी समय कंपनी ने दावा किया था कि 2014 में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यूपी, बिहार, झारखंड से पश्चिम बंगाल तक दर्जनों जिलों के लिए आॢथक जीवन रेखा साबित होगी, लेकिन साल बीतते गए और सुविधाओं के नाम पर आज भी कुछ नहीं किया जा सका है।
2900 का प्रोजेक्ट 4100 हो गया, सड़क और पुल अधूरे
नेशनल हाइवे का 2900 करोड़ का प्रोजेक्ट 4100 करोड़ हो गया लेकिन आज तक जगह-जगह पुल अधूरे पड़े हैं। सड़क बीच-बीच में अधूरी पड़ी है। नालियां टूटी हैैं और संकेतक गायब हैं। पहले की बनी सड़क भी जर्जर और जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
एक साल से जाम झेल रही जनता
पिछले एक साल से ज्यादा समय से मोहन सराय से रामनगर के आसपास की जनता हाइवे के जाम से त्रस्त है। कभी विश्व सुंदरी पुल के जीर्णोद्धार को लेकर तो कभी अधूरे टोलप्लाजा पर फास्टैग को लेकर। कभी इस पर बन रहे पुल और जर्जर सड़क को लेकर तो कभी निर्माणाधीन टोलप्लाजा को लेकर। कार्यदायी संस्था हर साल टैक्स बढ़ाती गई। अब जनता की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं कि अगर सुविधा नहीं तो टोल वसूली किस बात की।
एक अप्रैल से पांच से छह फीसद टोल टैक्स बढ़ सकता है
एक अप्रैल से पांच से छह फीसद टोल टैक्स बढ़ सकता है। इसकी तैयारी कर ली गई है। जल्द ही टैक्स की संशोधित दर जारी कर दी जाएगी।-प्रियरंजन कुमार, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, सोमा रोडीज। रिपोर्ट : [रवि कुमार पांडेय]