Today Breaking News

Ghazipur: प्रदेश सरकार के चार साल, बेमिसाल : प्रभारी मंत्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफार्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने के लिए रायफल क्लब सभागार में विकास प्रदर्शनी एवं जिला पंचायत सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने सूचना विभाग द्वारा जनपद व विधान सभावार प्रकाशित 'वर्षों में जो न हो पाया, चार वर्ष में कर दिखाया' नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प किया है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार ने कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया है। अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद में संचालित शासन की सभी विकासपरक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य को लाभांवित करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने नागरिक एवं महिला सुरक्षा तथा जनपद के उपद्रवी, गुंडों व माफिया के प्रति की गई कार्रवाई के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय, विधायक जमानियां सुनीता सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने सरकार के चार वर्षों में कराए गए कार्यों से अवगत कराया। संचालन सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। इसमें जिला विकास अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, लाभार्थीगण व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।


लाभार्थियों को सौंपा प्रमाण

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। इसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 25 सहायक उपकरण, श्रम विभाग द्वारा 25 साइकिल, समेकित बाल विकास परियोजना/जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय द्वारा 15 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आठ गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 05, निराश्रित महिला पेंशन 07, कन्या सुमंगला योजना में 02, दिव्यांग पेंशन प्रमाण पत्र 09, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 05 लाभार्थी को प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन 05, प्रधानमंत्री आवास 05, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण 05, जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा 08 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया।

 
 '