Today Breaking News

Ghazipur: वीडीओ विजय यादव के चार हत्यारोपी भेजे जेल, सात की तलाश जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर कोतवाली क्षेत्र में वाराणसी हाईवे पर कालिका ढाबे पर पुलिस ने सील कर दिया है। ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव की हत्या में गिरफ्तार तीन वेटर और मैनेजर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद जेल भेज दिया। हत्याकांड में शामिल सात अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद देर रात शव मिलने के बाद परिजनों ने युवक का गाजीपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया।

गाजीपुर में बुधवार रात साथियों संग जन्मदिन मनाने आए वीडीओ विजय कुमार यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जौनपुर के चंदवक के ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव पुत्र महेंद्र यादव ( सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार) निवासी गोराबाजार, का बुधवार को जन्मदिन था। वे विजय अपने भाई और साथियों के साथ बुधवार रात को शहर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित कालिका ढाबे पर जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था। पुलिस के अनुसार खाने के दौरान ढाबे पर किसी बात को लेकर वेटर और मैनेजर से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर ढाबा कर्मियों ने युवकों पर हमला कर दिया। ढाबा कर्मियों ने युवकों के सिर पर लोहे की राड और डंडों से हमला कर सिर पर कांच का बोतल भी फोड़ दिया। मारपीट में विजय यादव की मौत हो गई, वहीं मारपीट में घायल सोम यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी मैनेजर और तीन कर्मचारियों को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश किया। घटना का आरोप पत्र देखकर कोर्ट ने चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जिला कारागार भेज दिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है।


एलआईयू हाईवे पर ढाबों की गतिविधियों की करेगा मॉनीटिरंग

गाजीपुर-वाराणसी हाईवे के कालिका ढाबे पर हत्या के बाद एलआईयू सतर्क हो गई। एलआईयू की टीम हाईवे पर संचालित ढाबों की गतिविधियों को परखेगी और गोपनीय तरीके से मॉनीटिरिंग करेगी। इससे पहले आबकारी से जिले में संचालित शराब ठेकों और बार का ब्यौरा मांगा किया है। इसके आधार पर जिले में अवैध रुप से शराब परोसने वाले ढाबों की सूची भी तैयार की जाएगी। ढाबों पर नशेबाजी और विवादों को रफादफा करने वाले पुलिसकर्मियों की भूमिका की सूचना भी एसपी को देंगे, जिससे उन पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके।


हाईवे के ढाबों में रात भर चलती शराब की पार्टी

हाईवे पर कालिका ढाबा ही नहीं कई ढाबे केवल भोजन नहीं अवैध रुप से शराबियों के जमावड़े का अडडा है। गाजीपुर सदर पुलिस की शह पर इन ढाबों में शाम ढलते ही अराजकता सातवें आसमान पर होती है। शरारतीतत्वों के जमावड़े और विवादों में रहने वाले कालिका ढाबा पर अक्सर मारपीट और झगड़े सामने आते हैं। शिकायत पर पुलिस ने हमेशा ही मामले को रफा-दफा कर दिया लेकिन ढाबे पर कार्रवाई नहीं की।

'