Ghazipur: जिले में चार नए कोरोना संक्रमित मिले, मचा हडकंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। रविवार को चार संक्रमित मरीज मिलने पर मेडिकल टीम अर्लट हो गई है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले परिजन का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, वहीं परिजनों को रिपोर्ट नहीं आने तक क्वारंटीन रहने की सलाह दिया गया है। संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए एसीएमओ व नोडल डा. उमेश कुमार ने सर्वे टीम को निर्देशित कर दिया गया है। सात दिन में नौ संक्रमित मरीज मिले है।
जनपद को संक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है। अब तक जिले में तीन लाख 15 हजार 923 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई गई है। इसमें 5295 संक्रमित व तीन लाख आठ हजार 932 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिसमें 42 मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। वहीं 5161 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 92 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। एसीएमओ व नोडल कोरोना डा. उमेश कुमार ने बताया कि चार मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। वहीं कोविड-19 से बचाव के लिए शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करें। मास्क पहने व उचित दूरी का ख्याल रखे। गैर प्रदेश से आने वाले लोगों की सूचना आशा व आंगनबाडी को अवश्य दे। जिससे को संक्रमण को फैलने से रोकी जा सके।
कुल मामले - 315923
पाजिटिव - 42
स्वस्थ हुए - 5161
निगेटिव - 308932
मृत्यु - 92
प्रतिक्षारत - 2215