Ghazipur: पुलिस से छिपकर भाग रहा हत्यारोपित मनोज यादव धराया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हत्या आरोपित मनोज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार को नइकोट के उमरी मौजा में भूमि विवाद को लेकर मनोज ने लालसा यादव की पत्नी श्यामदुलारी देवी और उनके बहू- बेटों को मारपीट कर अधमरा कर दिया था।
इस दौरान ही वृद्ध महिला श्यामदुलारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर ने बताया कि बुधवार की शाम सिधौना बाजार में वाहन चेकिग के दौरान एक चार पहिया गाड़ी में मुंह बांधे बैठे युवक के चेहरे से गमछा खुलवाया
गया तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक सरवरपुर निवासी मनोज यादव उमरी हत्याकांड का आरोपित निकला। मनोज यादव की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त डंडा भी गेहूं के खेत से बरामद कर लिया गया है। शातिर अपराधी मनोज छह वर्ष पूर्व सैदपुर के एक व्यापारी की हत्या में भी जेल जा चुका है और अभी जमानत पर बाहर निकला था।