Today Breaking News

सेप्टिक टैंक में गिरने से तीन सगे भाइयों समेत पांच की मौत, बुझ गए घर के सभी चिराग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. आगरा के फतेहाबाद स्थित गांव प्रतापपुरा में मंगलवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। सेप्टिक टैंक में उतरे पांच लोगों (तीन किशोर, दो युवकों) की जहरीली गैस से मौत हो गई। मरने वालों में तीन सगे भाई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले सेप्टिक टैंक में 12 वर्ष का अनुराग पुत्र सुरेंद्र शर्मा घुसा था। जहरीली गैस से उसके बेहोश होने पर उसका भाई आदित्य (15) और अविनाश (17) भी सेप्टिक टैंक में उतर गए। जब कुछ देर बाद वे बाहर नहीं आए तो इनका चचेरा भाई सोनू शर्मा (32) पुत्र रामसेवक और पड़ोसी गांव का योगेश (18) पुत्र रामखिलाड़ी भी टैंक में उतरे, लेकिन सभी बेहोश हो गए।

तीनों भाइयों की मां की चीख-पुकार पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस और ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया। वहां सभी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


एक ही घर के सभी चिराग बुझ गए

अनुराग, आदित्य और अविनाश तीनों सगे भाई थे। इनका और कोई भाई नहीं है। तीनों की एक साथ मौत से घर के सभी चिराग बुझ गए। इससे घर और गांव में मातम पसरा हुआ है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।


'