Today Breaking News

Ghazipur: मोबाइल शेारूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सदर कोतवाली के सिटी रेलवे स्टेशन के पास मालगोदाम रोड पर स्थित एक मोबाइल के शो-रूम में गुरुवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास जुटे लोगों ने आनन फानन शटर खोलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मकान मालिक ने कोतवाली पुलिस और दमकल को सूचना दी। सूचना पर फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपए के मोबाइल जलकर खाक हो गए।

नगर के रजदेपुर मोहल्ला निवासी सागर की सिटी रेलवे स्टेशन के पास मालगोदाम रोड पर मोबाइल का शोरूम है। रोज की तरह गुरुवार के रात भी वह दुकान बंद कर घर चला गया। रात करीब साढ़े 10 बजे मकान मालिक मुन्ना सिंह ने दुकान में आग और धुंआ निकलते देखा। इसके बाद सागर को फोन करके जानकारी दी और खुद आग बुझाने में जुट गए। उनके बुलाने पर आसपास के लोग भी कोशिश में आ गए। इस पर वह कुछ ही देर बाद सागर ने पहुंचकर दुकान खोली तो आग ने विकराल रुप ले लिया था। देखा कि दुकान से आग की लपटे निकल रही थी। जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर फोन कर आपर्ति बंद कराते हए फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आग की इस घटना में करीब 10लाख का मोबाइल और अन्य सामान जलकर राख हो गया।

'