Today Breaking News

Ghazipur: आग से खाक हुई हवन सामग्री की दुकान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्टेशन चौराहे के पास स्थित हवन सामग्री की दुकान में रविवार की देर रात शार्ट-सर्किट से आग लग गई। फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों की क्षति हुई। 

स्टेशन चौराहे से करीब 100 मीटर पश्चिम में बरनवाल हवन सामग्री नाम की दुकान है। दुकानदार संजय बरनवाल ने बताया कि रविवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर में आ गया। रात लगभग एक बजे शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई। जानकारी होते ही आसपास के लोग घरों से निकलकर मौके पर पहुंच गए। दुकानदार भी पहुंच गया। इस कदर आग की लपटें उठ रही थीं कि लोग इसे बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर कर्मियों ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 
 '