शत्रुधन कुमार यादव उर्फ़ 'खेसारी लाल' पर लखनऊ में एफआइआर, फिल्म निर्देशक ने लगाए गंभीर आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. गुडंबा थाने में भोजपुरी फिल्म के अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। भोजपुरी फिल्मों के निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडेय ने खेसारी लाल, अर्जुन यादव आर्या, अखिलेश पांडेय और महबूब खान पर सोशल मीडिया के जरिए धमकाने और छवि खराब करने का आरोप लगाया है। मूलरूप से सेक्टर आठ चारकोप, कांदेवली वेस्ट मुंबई निवासी राजकुमार के मुताबिक उनका बेटा प्रदीप पांडेय उर्फ चिंटू 12 साल से भोजपुरी फिल्मों में काम कर रहा है।
आरोप है कि राजकुमार और उनके बेटे की लोकप्रियता से शत्रुधन कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल ईष्र्या रखते हैं। चिंटू का खेसारी अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानकर शत्रुता का भाव रखते हैं। आरोप है कि दो साल से फेसबुक पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से खेसारी लाल, अर्जुन यादव आर्या, अखिलेश पांडेय और महबूब खान अन्य लोगों के माध्यम से राजकुमार व उनके बेटे को फोन करवाकर धमकी दिलवा रहे हैं।
आरोपितों ने पिता पुत्र के मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल करवाकर लोगों से हमला कराने और रुपये मांगने के लिए उकसा रहे हैं। पीडि़त का कहना है कि वह एक फरवरी से दो मार्च तक गुडंबा इलाके में रहकर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस बीच आरोपितों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार धमकी दी। इन धमकियों से राजकुमार और उनके परिवार के लोग भयभीत हैं। आरोप है कि कभी भी उनपर आरोपितों के आदमी हमला कर सकते हैं। पीडि़त ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अंसारी के मुताबिक तहरीर के आधार पर धमकी, गाली गलौज और आइटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।