काशी में होलाष्टक के साथ ही शुरू हो गया रंगपर्व का उत्सव, तस्वीरों में देखिए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. होली के आठ दिन पूर्व से ही होलाष्टक लगने के साथ ही भगवान शिव की नगरी होलियाने मूड में आ गई है। बाबा के गणों का स्वरूप धरे उनके भक्तों ने होली के रंगों के साथ भूतभावन भगवान शिव की नगरी काशी में होली की परंपरा का निर्वहन किया तो काशी भी बम बम नजर आई। रंगों के उत्सव की छटा भी फिजा में ऐसे रंगी नजर आई मानो दिगंबर मसाने में होली खेलने को आतुर हो उठे हों। रविवार को सोनारपुरा स्थित चिंतामणि गणेश से निकली शोभायात्रा में फूल और गुलाल से होली खेली गई तो काशी में उत्सव आकार लेता नजर आया।
तस्वीरों में देखिए काशी की अनोखी होली की परंपरा-
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रविवार को होलाष्टक लगने के साथ ही होली की परंपरा शुरू हो गई।