लॉकडाउन की आशंका एवं होली ने बढ़ा दी शराब की खपत, स्टॉक को लेकर बढ़ी चिंता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बीते वर्ष लॉकडाउन घोषित होने के बाद इस बार भी होली में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होते देख कर लॉकडाउन की आशंका लोगों को सताने लगी है। बीते वर्ष लॉकडाउन में शाम की दवाई तक का टोटा होने के बाद शराबियों में इस बार त्योहार में कई दिनों तक का स्टॉक जमाकर रखने की मंशा देखी जा रही है। लिमिट तय होने के बाद भी खरीद जमकर हो रही है। शराब कारोबारियों में भी स्टॉक को लेकर अब चिंता देखी जा रही है।
शराब अनुज्ञापियों के अनुसार होली में तो शराब की खपत हर साल बढ़ती रही है लेकिन बीते साल लॉकडाउन की वजह से शराब का संकट झेल चुके शौकीन इस बार बाजार में खरीद का दायरा आशंकावश बढ़ा चुके हैं। कई दिनों का स्टॉक लोग होली के बहाने लेकर लॉकडाउन की आशंका में लोग शराब की खपत बढ़ा चुके हैं। कारोबारी भी अब चिंता में हैं कि अगर लॉकडाउन की अफवाहों ने जोर पकड़ा तो कारोबार के सामने तो संकट आएगा ही साथ ही मारामारी तक की नौबत दुकानों में आ सकती है।
शराब की दुकानों की भीड़ वायरल
बीते वर्ष लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद शराब की दुकानों में लंबी भीड़ लगी नजर आ रही थी। गोल घेरे में शराब के शौकीनों की मुद्दत बाद बोतल खरीदने की खुशियां और उत्सव मानो सड़क पर उतर आया था। इस बार भी होली और कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से आशंकावश लोगों के बीच शराब की बोतलों को खरीदने और स्टॉक जमा करने की प्रवृत्ति नजर आ रही है। लोगों की भीड़ भी शाम को घरों की ओर लौटते समय शराब खरीदने को लेकर दुकानों पर नजर आने लगी है। आम दिनों की अपेक्षा अब दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है।
पंचायत चुनाव की वजह से भी खपत बढ़ी
पंचायत चुनाव की आहट में ग्रामीण अंचलों में देसी शराब की भारी खपत बढ़ गई है। देसी शराब कारोबारियों के अनुसार पौवा और अद्धी के साथ ही खंभा की भी डिमांड है। पौवा जहां बांटने के लिए काम में आ रही है वहीं खंभा साथ बैठकर पार्टी की रौनक बढ़ा रही है। वहीं कच्ची दारू कच्चा वोट, पक्की दारू पक्का वोट की थीम पर चुनाव लड़ने की मंशा पाले लोग भी बल्क में त्योहार की खुमारी के साथ ही पंचायत चुनाव के लिए भी खरीद में जुटे हैं। कई कारोबारियों के अनुसार अधिकतक बल्क में खरीद की बुकिंग हो चुकी है तो कुछ माल उठाने की तैयारी में हैं। हालांकि, होली के दो दिन पूर्व तक ही कारोबार का सही आंकड़ा सामने आ सकेगा।
बोले आबकारी अधिकारी
अमूमन हर साल होली के मौके पर शराब की खपत में इजाफा होता रहा है, इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन की आशंका और होली की वजह से सप्ताह भर पहले तक पांच फीसद से अधिक खपत बढ़ने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, एक दो दिन में खपत और भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। -जिला आबकारी अधिकारी।