Ghazipur: आबकारी टीम व पुलिस का दो गांवों में छापा, पांच गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार की रात औचक छापेमारी कर चौखड़िया ढेलवा के चार व हरखुपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। मौके से 52 लीटर कच्ची शराब, 1500 लीटर लहन बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। भीम बिंद को पुलिस ने पकड़ा
आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इन दोनों गांवों में अवैध शराब बनाने के साथ ही बड़े पैमाने पर उसकी बिक्री भी की जा रही है। इस पर सीओ महबूब अली, नंदगंज एसओ सत्येंद्र कुमार राय के साथ विनोद सिंह गांव में पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देख अवैध व बिक्री के कारोबार में संलिप्त लोग भागने लगे। इस पर टीम ने घेराबंदी कर ढेलवा निवासी मोती बिद, फौजदार बिद, सुभाष कुमार बिद, शेषनाथ बिद व हरखुपुर निवासी भीम बिद को दबोच लिया। पास के खेतों में 1500 लीटर छिपाया गया था। इसे नष्ट कर दिया गया आबकारी निरीक्षक वीर अभिमन्यू सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई चल रही है।
ईंट-भट्ठों पर छापेमारी
आबकारी निरीक्षक जमशेद आलम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गोड़ारी व खैताबपुर के कई ईंट-भट्ठों पर छापामारी की। चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया गया। इस कारवाई में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। सीओ भुड़कुड़ा महमूद अली ने बताया कि अवैध तरीके से शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।