Ghazipur: दस लाख से अधिक के जमा कराये गये बिजली बिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग की ओर से चलाये जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत रविवार को गोहन्दा पावर हाउस पर कैम्प का आयोजन किया गया।
इसमें सुबह से देर शाम तक किसानों के साथ ही घरेलू बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्तओं के बकाये बिजली बिल जमा कराने के साथ ही रजिस्ट्रेशन का कार्य कराया गया। जमानियां क्षेत्र के एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि आम जनता की सुविधाओं को देखते हुए और अधिक लोगों को लाभ मिल सके इसलिए बिजली विभाग के काउण्टर के साथ ही कई सीएससी के मित्रों का भी कैम्प में योगदान रहा। उपभोक्ताओं की सुबह से शाम तक लगी रही। एक दिन में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल जमा कराया गया। वहीं सैकड़ों लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इस कैम्प में जूनियर इंजीनियर हर्षित राय के साथ ही जमानिया ऑफिस से रितेश सिंह, मोनू, गोरखनाथ, आरएम त्रिपाठी, दीपक आदि मौजूद रहे।